भूमि संबंधी लंबित मामलों को लेकर एडीएम ने लगाई बैठक 


राजन मिश्रा / अरविंद पाठक 12 मार्च 2024

बक्सर -भूमि संबंधी लंबित मामलों को लेकर जिले के सभी सीओ और राजस्व कर्मियो की समीक्षात्मक बैठक बुलाई गई। बैठक एडीएम कुमारी अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।बैठक में अनुपस्थित अंचलाधिकारी नावानगर एवं चौगाई से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के संबध में स्पष्टीकरण की माँग की गयी। इसके साथ ही सभी मौजूद सीओ को यह निर्देश दिया गया है की बिचौलिया या दलाल को औचक छापेमारी के दौरान पकड़ने का प्रयास करे। पकड़े जाने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर करवाई करे। बैठक में जमाबंदी का आधार सीडिंग, अभियान बसेरा, दाखिल-खारिज के लंबित मामले, सरकारी भूमि की विभागीय पोर्टल पर प्रविष्टि, जल निकाय की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने, मापी संबंधी लंबित मामलें, परिमार्जन के लंबित मामलें एवं अन्य मामलों की समीक्षा विस्तार से की गई।

जिसमें सभी राजस्व कर्मचारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने हल्कों और अंचलों में वर्णित मामले से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन विभागीय निदेश के आलोक में निर्धारित समय सीमा के तहत निष्पादित करने का निर्देश दिया है।सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मासिक रूप से तीन राजस्व कर्मचारियों को चिन्हित करेंगे। जिनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है। साथ ही तीन वैसे राजस्व कर्मचारियों को भी चिन्हित करेंगे जिनके द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। सभी अंचलाधिकारियों को RTPS काउंटर का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया। आवेदक RTPS काउंटर पर स्वयं ही आवेदन देंगे। किसी अन्य के माध्यम से दिया गया आवेदन नहीं लिया जायेगा।

Share To:

Post A Comment: