पत्रकार  दीपक विश्वकर्मा को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली , अस्पताल में भर्ती

पत्रकारों पर हमले बर्दाश्त नहीं होंगे, चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे आंदोलन-एस एन श्याम 

बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए शीघ्र ही अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की

रिपोर्ट  -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा

नालंदा जिले के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को आज अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपलतल मोड़ के पास हुई। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार, पत्रकार दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ राजगीर घूमने गए थे।राजगीर से बिहार शरीफ लौटते समय दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपलतल मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार पत्रकार को गोली मार दी। गोली लगने से पत्रकार दीपक विश्वकर्मा बाइक से गिर गए। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार पत्नी गिरकर जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें टोटो पर बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। जख्मी पत्रकार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही नालंदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पत्रकार समुदाय ने घटना की निंदा की है. प्रेस मेन्स यूनियन ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पत्रकारों ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र पर हमला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा अस्पताल पहुंचकर घर घटना की जानकारी ली।


गौरतलब हो कि इस मामले पर पत्रकारों के हित में कार्य करने वाले श्याम नाथ श्याम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों पर दुख व्यक्त करते हुए बताएं कि अगर स्थिति ऐसे ही रही तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर पत्रकार सुरक्षा की व्यवस्थाओं के लिए सरकार को बाध्य करना पड़ेगा

Share To:

Post A Comment: