बाइक सवार अपराधियों ने एक दुध व्यवसायी को गोली मारी गोली, गंभीर हालत मे रेफर 


राजन मिश्रा /अरविंद पाठक 18 मार्च 2024

बक्सर -बक्सर से इटाढ़ी जाने वाले मार्ग पर हुकहां गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक दुध व्यवसायी को गोली मार दिया। जख्मी व्यवसायी को किसी भी तरह लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सा संस्थान में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है . सूत्रों की माने तो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव के वीर बहादुर सिंह के पुत्र नंद जी सिंह दुध का कारोबार करते हैं। सोमवार को दुध देने के लिए बक्सर गए थे दुध बेचकर घर लौटने के क्रम में बक्सर – इटाढ़ी रोड पर हावर्ड स्कूल के समीप घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जख्मी को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस और टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जख्मी ने बताया कि पूर्व के विवाद में गोली मारी गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि अपराधियों के द्वारा दुध व्यवसायी को गोली मारी गई है। जख्मी से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस किस तरह इस मामले का अनुसंधान करती हैप

Share To:

Post A Comment: