22 जनवरी भारतवासियों के लिए होगा सुनहला दिन, सभी घरों में लोग जलाएं दीपक - डॉ मनोज कुमार


राजन मिश्रा, 20 जनवरी 2024

बक्सर -भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं को के माध्यम से श्री राम मंदिर ट्रस्ट से मिली अक्षत और पत्रक को लगातार जिले के लोगों के बीच भेजा जा रहा है इसी आलोक में पटना के प्रतिष्ठित डॉक्टर मनोज कुमार जो की जाने माने गैस्ट्रोलॉजिस्ट है साथ ही यह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी है यहां पहुंचकर इन्होंने बक्सर के कई प्रमुख जगहों पर जाकर लोगों के बीच अक्षत और पत्रक का वितरण करते हुए लोगों से अपील किए  कि सभी लोग 22 जनवरी के दिन सोमवार को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव का माहौल बनाते हुए श्री राम मंदिर ,अयोध्या में सोमवार के दिन प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है और रामलाल का आगमन  हो रहा है ऐसे में पूरे देश भर में हर घर उत्सव का माहौल है सभी जगह अक्षत और पत्रक भेजते हुए लोगों को आमंत्रित भी किया गया है लोग इसे अपने घरों से भी भगवान राम के आगमन के पावन अवसर पर दीपक जलाकर पुण्य के भागी बन सकते हैं इसको लेकर डॉक्टर मनोज द्वारा जगह-जगह लोगों से अपील की गई. 


गौरतलब हो कि प्रतिष्ठित डॉक्टर मनोज कुमार द्वारा बक्सर के जनता के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके भी लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाता रहा है नेक इंसान होने के साथ-साथ यह भारतीय जनता पार्टी के बड़े समर्थक भी हैं और पार्टी के माध्यम से जिले के लोगों के लिए समय-समय पर आयोजन भी करते रहते हैं जिसके कारण यह लोगों के बीच लोकप्रिय भी हैं इस अक्षत वितरण के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि और माननीय लोग डॉक्टर मनोज के साथ भ्रमण किये और लोगों को राम मंदिर अयोध्या के बारे में बताते दिखे

Share To:

Post A Comment: