नए नए साल में ठंड का जबरदस्त आगाज भोजपुर के पीरो में परिंदों का भी रहा अवकाश

पीरो प्रखंड पदाधिकारी सहित अंचलाधिकरी ने लिया संज्ञान बंटवाया कंबल, जगह-जगह अलाव जलाने के दिए गए निर्देश

मनीष ओझा/राजन मिश्रा , 5 जनवरी 2023

पीरो - नववर्ष का पांचवा दिवस आज अत्यधिक ठंड और कपकपाती सर्दी के भेंट चढ़ गया जैसा कि मौसम विभाग ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया था कि इस सप्ताह में ठंड से किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने वाली सूत्रों की माने तो पीरों तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज लोग जगह-जगह आग लगाकर बदन को  राहत देते हुए लोग नजर आए ठंड का यह आलम रहा कि कई जगह सरकारी माध्यम से अलाव की आग तो जल रही थी लेकिन सेकने वाले  लोग नहीं नजर आ रहे थे विगत दिनों में पीरो प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए कंबल वितरण के साथ-साथ जगह-जगह अलाव जलाने के निर्देश भी जारी किए गए थे जिसका लाभ ग्रामीणों ने उठाया 
गौरतलब हो कि इन दिनों अचानक बड़े शीतलहर के कारण स्थिति यह है कि आदमी तो दूर परिंदे भी अपने हौसले को छोड़कर बाहर नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में लोगों को ठंड से बचकर रहने की आवश्यकता है वही सरकारी लोगों को चाहिए कि अल्लाह वगैरह की समुचित व्यवस्था जगह-जगह पर की जाए ताकि लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य हो सके.



Share To:

Post A Comment: