पुलिस कर्मी द्वारा बदसलूकी की शिकायत पत्र सौंपी गई, जल्द ही होगी कार्रवाई


पुलिसिया जुल्म के खिलाफ समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने उठाई आवाज़

आम आदमी के साथ पुलिसिया कार्रवाई के दौरान धौस बर्दाश्त नहीं की जाएगी-गिट्टू तिवारी

राजन मिश्रा / मंटू पाठक, 7 जनवरी 2022

बक्सर के मॉडल थाना में गिट्टू तिवारी के साथ पुलिसकर्मी संजय सिंह द्वारा किए गए बदसलूकी की शिकायत पत्र आज बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी और बक्सर पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपा गया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि 48 घण्टे के अंदर मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर उचित कार्यवाही की जाएगी। आप सबके सहयोग के लिए धन्यबाद। इस मामले पर गिट्टू तिवारी ने कहा कि यह मेरी लड़ाई नही बल्कि एक आम आदमी की भी लड़ाई है ताकि आगे से कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी की धौंस दिखाकर आम आदमियों को परेशान करने व बदसलूकी करने से बचे।

गौरतलब हो कि आए दिन आम आदमियों के कार्यों को लेकर लोगों का आना जाना पुलिस व थाने में होता है जिसके दौरान लोगों को कई तरीकों से परेशान भी होना पड़ता है जिसके पीछे  चंद स्वार्थी पुलिसकर्मियों का निजी स्वार्थ होता है वहीं कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी की धौंस लोगों को दिखाते हुए हावी होने की कोशिश भी होती है लेकिन सभी पुलिसकर्मियों ऐसे नहीं है इसके विपरीत कुछ पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी का निर्वहन लोगों की भलाई के लिए करते हैं और लोगों से मित्रवत व्यवहार भी रखते हैं जो पुलिस का गाइडलाइन भी है ऐसे में किसी के साथ बदसलूकी करना जिम्मेदार पद पर शोभा नहीं देता अब इस मामले में भी समाजसेवी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा गया है अब देखना यह है कि प्रशासन के लोग किस दिशा में अपना फैसला सुनाते हैं

Share To:

Post A Comment: