पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय,हाजीपुर में कंप्यूटर कार्यशाला आयोजित


राजन मिश्रा

हाजीपुर: 26.11.2021 


पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय, हाजीपुर में आज भंडार विभाग के कर्मचारियों के लिए ई-ऑफिस में देवनागरी इंस्क्रिप्ट एवं हिंदी फोनेटिक फॉण्ट के प्रयोग संबंधी कंप्यूटर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि पूर्व मध्य रेल में आज अधिकांश कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से हो रहा है. वैसे में यह जरूरी हो जाता है कि ई-ऑफिस में कार्य करते वक्त हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग किया जाए. दि. 23.09.21 को संपन्न क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने कर्मचारियों को कंप्यूटरों पर ई-ऑफिस में यूनिकोड में हिंदी में कार्य करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश के आलोक में राजभाषा विभाग द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. 


गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेल पर सभी कार्यालयी कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से किए जा रहे हैं. ई-ऑफिस पर देवनागरी इंस्क्रिप्ट एवं हिंदी फोनेटिक फॉण्ट के माध्यम से हिंदी में कार्य करना काफी सरल है. इस अवसर पर राजभाषा विभाग की ओर से कंप्यूटर में यूनिकोड को सक्रिय करने के साथ-साथ ई-ऑफिस में इंस्क्रिप्ट और फोनेटिक की-बोर्ड से हिंदी टाइपिंग की जानकारी दी गई एवं कंप्यूटर पर प्रशिक्षण पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रदर्शित कर दिखाया गया. इस अवसर पर भंडार विभाग के उपस्थित सभी कर्मचारियों ने बारी-बारी से कंप्यूटर पर इन फॉण्टों में टाइप कर व्यावहारिक रूप में प्रदर्शित भी किया.

Share To:

Post A Comment: