बिहार में पंचायती राज चुनाव का नहीं किया जाना यह सिद्ध करता है कि बिहार सरकार दबाव में है-भरत मिश्रा
बंगाल में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायती राज चुनाव आखिर कैसे करा दिया गया क्या उनके चुनाव से कोरोनावायरस बाहर था, यदि कोरोना है तो देश के चारो तरफ इसका प्रभाव है जब बाकी राज्यों में चुनाव किए जा सकते हैं तो बिहार में इसे टालने की क्या आवश्यकता आ गई पंचायती राज चुनाव को आगे बढ़ाना या टाल दिया जाना संविधान के खिलाफ है और इसे समय से कराने के लिए हाई कोर्ट में जनहित में याचिका दायर करेंगे ताकि समय पर चुनाव हो और भविष्य में ऐसे कांडो की पुनरावृति किसी भी सरकार में न हो-भरत मिश्रा, राज्य सलाहकार समिति सदस्य जदयू
राजन मिश्रा , 30 मई 2021
बक्सर-बिहार के पंचायती राज चुनाव के टाले जाने से बिफरे सरकार के ही राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की ठान ली है हालांकि सच्चाई यह है कि जनता दल यूनाइटेड के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य पार्टी के लिए कार्य करने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ते हैं अकेले के दम पर भरत मिश्रा क्षेत्र के तमाम छोटे-छोटे गांव और कस्बों के लोगों की मदद लगातार करते रहते हैं ताकि पार्टी की छवि बनी रहे आए दिन गरीबों की मदद कोरोना के समय में सैकड़ों लोगों को इनके द्वारा भोजन की सामग्री सहित अन्य सुविधाओं को पहुंचाया गया कई अग्नि पीड़ितों को यह मदद कर चुके हैं इनके द्वारा युवाओं को भी काफी मदद मिलता है वहीं कई विभाग के लोगों की मदद यह आए दिन करते रहते हैं बहुत ही मिलनसार और शांति प्रिय नेता हैं अचानक इनका तेवर बदलना यह साफ कर देता है कि सरकार से कोई न कोई गलती हो रही है और संविधान के खिलाफ काम भी हो रहा है उनका साफ कहना है कि पंचायती राज चुनाव को टालने के पीछे कोई बड़ी मुहिम काम कर रही है जब बंगाल में विधानसभा चुनाव और यूपी में पंचायती चुनाव किया जा सकता है तो बिहार में क्यों नहीं किया गया आखिर इस को टाल दिया जाना और समय बढ़ाना किस संविधान के तहत ऐसा कार्य नीतीश सरकार कर रही है इनका कहना है कि इसको लेकर यह हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे ताकि भविष्य में आने वाले किसी भी सरकार द्वारा ऐसा काम नहीं किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती चुनाव का टाल दिया जाना सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या है उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के नाम पर पंचायती चुनाव को नही टाला जाना चाहिए बशर्ते कोरोना संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराया जाना चाहिए
गौरतलब हो कि जनता दल यूनाइटेड के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा यह बहुत ही बड़ा मुद्दा उठाया गया है जिसमें सरकार घिरती नजर आ रही है सरकार को समीक्षा करते हुए इनके तमाम तथ्यों को समझना होगा और पंचायती चुनाव की व्यवस्था करनी होगी अब आगे यह देखना है कि बक्सर जिले के लोकप्रिय नेता भरत मिश्रा पंचायती चुनाव के लिए आगे क्या कुछ करते हैं और सरकार अपने ही लोगों के सलाह पर कितनी सीढ़ी चढ़ती है सरकार अपने सलाहकार की बात मानती है कि सरकार के सलाहकार को न्याय का दरवाजा खटखटाना पड़ता है
Post A Comment: