सामाजिक कार्यों में गहरी रूचि और गरीबों के मदद के लिए पहचान बन चुके हैं गोविंद जायसवाल 


राजन मिश्रा

सामाजिक कार्यों में गहरी रूचि रखने के साथ-साथ गरीबों के मदद के लिए जाने जाने वाले गोविंद जयसवाल अब जिले से लेकर देश के कई हिस्सों में सम्मान प्राप्त कर रहे हैं यह जमीन से उठे हुए एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में जितना भी बताया जाए वह कम ही पड़ेगा कोरोना महामारी के दौरान लोगों के बीच भोजन वस्त्र और अति आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति अपने और अपने संगठन के बल पर चलाने वाले गोविंद जयसवाल का कार्य अब धीरे धीरे रंग लाने लगा है और यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं इनका मानना है कि गरीबों का मदद दिल खोलकर करने से किसी को कुछ नुकसान नहीं होता उल्टे उसे सम्मान मिलता है और यह बात इन्होंने सच करके भी कर दिखाया है कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग भूखे मर रहे थे वहां गोविंद जयसवाल बहुत ही मेहनत करके लोगों का पेट भरने का कार्य कर रहे थे लोगों तक भोजन वस्त्र और जरूरत के सामानों को पहुंचाना ही पूरे कोरोना काल में इनका काम था जगह-जगह घूम कर यह पता लगाते थे कि कौन सा व्यक्ति आज भूखे हैं और उसे तत्काल यह मदद पहुंचाते थे इस कार्य के साथ-साथ इनका सामाजिक तौर पर यह भी काम है कि कोई गरीब लड़की की शादी हो तो यह कराते हैं खर्च आता है तो यह लगाते हैं इन सब कार्यों से धीरे-धीरे गोविंद जयसवाल ख्याति प्राप्त कर रहे हैं बीते दिनों मे इनको एक बार फिर से जयसवाल क्लब  के राष्ट्रीय महासचिव राकेश जायसवाल जी ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष गोविंद जायसवाल को जायसवाल क्लब द्वारा सामाजिक कार्य मे कार्य करने के लिए जागरूक रहने पर गरीब लड़कियों की शादी, गरीबो का ऑपरेशन, रक्तदान, राशन वितरण और शादी में सिलाई मशीन सहयोग करने के लिए शिवाजी महाराज जी की 391वे जयंती पर पगड़ी और शाल देकर सम्मानित किया गोविन्द जायसवाल ने बड़े भाई राकेश जायसवाल जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हैदराबाद तेलंगाना में जो स्वागत किया वो आजीवन नही भूल सकते


Share To:

Post A Comment: