बक्सर में लगे मोतियाबिंद महाशिविर का हजारों लोग उठा चुके हैं लाभ, 31 मार्च तक चलेगा महाशिविर


रणछोड़ दास बापू जी ट्रस्ट के अधीन चलाया जा रहा मोतियाबिंद महाशिविर, लाखों लोग उठाएंगे लाभ

सुदूर इलाकों से पहुंच कर लोक करा रहे हैं मोतियाबिंद का ऑपरेशन बक्सर जिले के साथ साथ कई जिलों के लोग उठा रहे लाभ

राजन मिश्रा

28 फरवरी 2020

बक्सर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कृतपुरा गांव के दानी कुटिया के पास गुजरात के रणछोड़ दास बापू जी के ट्रस्ट के द्वारा मोतियाबिंद खत्म कर लेंस लगाने का कार्य मुफ्त में किया जा रहा है जिसका लाभ अभी तक हजारों की संख्या में लोग उठा चुके हैं वही लाखों लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे क्योंकि यह शिविर 31 मार्च तक चलता ही रहेगा यहां सुदूर इलाकों से लोग आकर अपने आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल पूर्वक करा रहे हैं वही इस शिविर में हाई क्वालिटी के मशीनों द्वारा लोगों का इलाज किया जाता है साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले लेंस का प्रत्यारोपण भी आंख में कर दिया जाता है इस महा शिविर में व्यवस्था भी अच्छी खासी बनाई गई है 

शिविर में आने वाले लोगों को सबसे पहले यहां आए डॉक्टर से आंख का जांच कराना पड़ता है उसके बाद अपने आधार कार्ड के साथ जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कोई तरीके की जांच से गुजरना पड़ता है और अंततः प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऑपरेशन किया जाता है और लेंस का प्रत्यारोपण भी ऑपरेशन के समय में ही डॉक्टरों द्वारा कर दिया जाता है इसमें मरीज को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती यहां रहने और खाने की व्यवस्था भी ट्रस्ट के लोगों द्वारा की गई है जो भी व्यक्ति ऑपरेशन के लिए आता है उसे खाने के साथ-साथ कंबल भी दिया जाता है वही डिस्चार्ज होने के बाद जरूरी दवाओं के साथ-साथ चश्मा और चावल का पैकेट, प्रसाद का पैकेट के साथ ₹100 देने की व्यवस्था भी ट्रस्ट के लोगों द्वारा की गई है जिसका लाभ लोग उठा रहे हैं शिविर के मुख्य ट्रस्टी प्रवीण जी लगातार अपने कार्यालय में बैठकर सारे चीज की मॉनिटरिंग खुद ही करते हैं वहीं दूसरी ओर इस व्यवस्था के केयरटेकर राहुल जी तत्परता से लोगों की देखभाल और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का कार्य करते हैं अत्यधिक भीड़ होने के कारण यहां कुछ परेशानियां तो आ रही है लेकिन ट्रस्ट के लोगों द्वारा सारे परेशानियों को दूर करते हुए लोगों के आंखों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक निष्पादित किया जा रहा है प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं और उनका ऑपरेशन होता है जिसके लिए ट्रस्ट के तरफ से आए तमाम कर्मचारी जी जान से लगे हुए हैं और यह लोग सराहना के पात्र हैं

गौरतलब हो कि इस ट्रस्ट के माध्यम से जो कार्य कराया जा रहा है इसका श्रेय लेने के लिए कोई लोग खड़े हैं लेकिन रणछोड़ दास बापू जी ट्रस्ट के लोग विशेष रुप से धन्यवाद के पात्र हैं जो लोग रातों दिन लवकर गरीब और लाचार लोगों का इलाज करने में लगे हैं

Share To:

Post A Comment: