12 सितम्बर से चलेंगी और 80 स्पेशल ट्रेनें
पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलेंगी कुल 20 ट्रेनें
राजन मिश्रा / मंटू पाठक
हाजीपुर: 05.09.2020
आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक 12 सितम्बर, 2020 से पहले से चलाये जा रहे श्रमिक स्पेशल, 30 एसी स्पेशल एवं 200 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है । इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन होंगे ।
इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों के पैटर्न एवं संयोजन पर किया जायेगा । ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगे । इन ट्रेनों में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा ।
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें (12.09.2020 के प्रभाव से)
1. 02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
2. 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
3. 09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
4. 03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल
अन्य क्षेत्रीय रेलों से चलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
(12.09.2020 के प्रभाव से)
1. 02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
2. 02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
3. 05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
4. 05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
5. 05626/05625 अगरतला-देवघर-अगलतला स्पेशल
6. 02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल
इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा
आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक 12 सितम्बर, 2020 से पहले से चलाये जा रहे श्रमिक स्पेशल, 30 एसी स्पेशल एवं 200 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है । इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन होंगे ।
इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों के पैटर्न एवं संयोजन पर किया जायेगा । ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगे । इन ट्रेनों में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा ।
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें (12.09.2020 के प्रभाव से)
1. 02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
2. 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
3. 09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
4. 03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल
अन्य क्षेत्रीय रेलों से चलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
(12.09.2020 के प्रभाव से)
1. 02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
2. 02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
3. 05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
4. 05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
5. 05626/05625 अगरतला-देवघर-अगलतला स्पेशल
6. 02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल
इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा
Post A Comment: