नया भोजपुर के भूखे गरीब लोगों ने जदयू के भरत मिश्रा से मदद की लगाई गुहार 


लगभग 50 ऐसे लोगों ने मदद की मांग की जो भूखे रहने को विवश हैं संज्ञान लेते हुए जदयू के भरत मिश्रा नेजिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी सहित रेड क्रॉस के आला अधिकारियों तक पहुंचाई बात जल्दी मदद होने की बात आ रही सामने 


राजन मिश्रा 
2 जुलाई 2020

बक्सर- जिले के नया भोजपुर से संबंधित लगभग 50 लोगों द्वारा लिखित रूप से जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा से मदद की गुहार लगाई गई है इन लोगों का यह कहना है कि लॉकडाउन के के कारण मजदूरी का काम पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है ऐसी स्थिति में यह लोग भूखे रहने को विवश हैं और इन्हें मदद की आवश्यकता है ताकि कम से कम पेट की आग बुझाई जा सके इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा इन लोगों के आवेदन को जिलाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी समेत रेड क्रॉस सोसाइटी के उच्च पदाधिकारियों तक फॉरवर्ड कर दिया गया है ताकि इन लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके 

गौरतलब हो कि लॉकडाउन के दौरान जदयू  के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य और समाजसेवी भरत मिश्रा द्वारा बहुत से लोगों की मदद कई तरीकों से की गई है जिसके कारण यह चर्चा में रहते हैं और इनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में सुनकर लोग इन तक पहुंचते हैं वही यह भी कहा जाता है कि इनके दरवाजे से कोई खाली नहीं लौटता जितना हो सकता है इनके द्वारा मदद पहुंचाई जाती है जो सराहनीय है इस मामले पर भी उन्होंने कहा है कि इन लोगों की फरियाद को तत्काल ही सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा फिलहाल अभी जिला स्तरीय लोगों को सूचना दे दी गई है
Share To:

Post A Comment: