पटना के खाजेकला में हुए सनी गुप्ता की हत्या का सर्वत्र हो रहा विरोध , गिरफ्तारी की हो रही मांग


बक्सर जिला जयसवाल क्लब के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार जयसवाल लगातार मृतक के परिजनों को मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी को ले सरकार से कर रहे मांग

राजन मिश्रा /कपिल तिवारी 
5 मई 2020

बक्सर - पटना के खाजेकला के सन्नी गुप्ता की हत्या में शामिल लोगों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से जिला जायसवाल क्लब ने निंदा की है. बक्सर जिला जायसवाल क्लब के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार जायसवाल ने रोष जताते हुए कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, मृतक के परिजनो को एक करोड़ मुआवजा देने व परिवार को सुरक्षा देने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना से जायसवाल क्लब काफी मर्माहत है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. रोष प्रकट करने वालों में गोविंद जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, भोला जायसवाल,राहुल जायसवाल, किरण जायसवाल,राजेश जायसवाल आदि मौजूद रहे
गौरतलब हो कि बिहार में इस लॉकडाउन मे वैश्य समाज पर हो रहे मर्डर,लूट,डकैती,अपहरण,को लेकर सामाजिक संगठनो के लोग काफी परेशान है इस मामले पर महिला विकास सेवा संस्थान के संयोजक और  वैश्य समाज बिहार प्रदेश के प्रभारी गोविंद जयसवाल  ने बताया कि  यदि  सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो बिहार सरकार के खिलाफ बहुत जल्द आंदोलन की तैयारी की जाएगी ताकि दोषियों को सजा दिलाने के साथ-साथ समाज के लोगों के लिए  सुरक्षात्मक कार्य किया जा सके इस मामले पर एक सुर में सभी लोगों ने कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द  पकड़ने की व्यवस्था और वहां के प्रशासन पर अभिलंब कार्रवाई हो इसमें सम्पूर्ण वैश्य समाज के बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री,बिहार प्रदेश प्रभारी जायसवाल क्लब  महिला विकास सेवा संस्थान के संयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल ,और राष्ट्रीय संरक्षक मधुबाला जी और आलोक जी सहित अन्य लोग भी शामिल हैं  
Share To:

Post A Comment: