बक्सर के सिमरी थाना के सिपाहियों को ग्रामीणों ने किया सम्मानित लॉक डाउन का अनुपालन को ले पहुंचे थे अधिकारी

राजन मिश्रा / रामेश्वर पाठक
12 अप्रैल 2020

बक्सर - कोरोना के रूप में फैले  विश्वव्यापी महामारी में पुलिस के लोगों द्वारा अपने और अपने परिवार वालों के जीवन को जोखिम में डालकर लगातार रातों दिन ड्यूटी निभाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि लोग अपने घरों में रहे सरकार के नियमानुसार लोग चलें और कोरोनावायरस को दूर भगाएं इन लोगों के कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए कई लोग कई जगहों पर इनको अपने-अपने तरीकों से सम्मानित करने का भी कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में आज पुलिसकर्मियो के सम्मान में सहियार के सम्मानित व्यक्तियों व् युवाओं के द्वारा  सिमरी थाना के पुलिस केे प्रभारी महोदय सहित अपने ड्यूटी पर पर पहुंचे कई पुलिसकर्मियों  को  सम्मानित किया गया जिसमें जदयू के सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा जी भी उपस्थित रहे युवाओं के इस कार्यक्रम के संयोजक विनय उपाध्याय ,राधेश्याम उपाध्याय   ने सिमरी थाना प्रभारी महोदय और इनके साथ  के सभी पुलिसकर्मी को गमछा देकर अपने तरीके से सम्मानित करते हुए इन लोगों पर  पुष्प वर्षा भी किया जिसके बाद  प्रभारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री जी के पहल को भी लोगो को समझाते हुये युवा  ब्राह्मण समाज के तालियों के गड़गड़ाहट के बीच  लॉक डाउन का अनुपालन करने और  सभी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया  वही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए रहने की बातें कही गई ।।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गाव के सभी सम्मानित लोगो का विशेष योगदान रहा मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह की भी उपस्थिति गरिमा में  रही 
Share To:

Post A Comment: