रघुनाथपुर में उधना एक्सप्रेस से कटकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की मौत

राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला
8 नवंबर 2019

बक्सर - पूर्व मध्य रेल के दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर आज अपलाइन पर आ रहे  उधना एक्सप्रेस से कटकर बक्सर के बरहमपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद मिश्रा की मौत हो गयी.  घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर बीडीओ मौके पर पहुंचकर जायजा लिये वही घटना के बाद जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दिया गया. मृतक पटना जिले ककडबाग के रहने वाले कामेश्वर प्रसाद मिश्रा बताये जाते है. बताया जाता है कि ब्रह्मपुर प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पर तैनात कामेश्वर प्रसाद मिश्रा शुक्रवार को पटना से जयनगर-उधना एक्सप्रेस से ड्यूटी करने के लिए बक्सर आ रहे थे. जैसे ही ट्रेन रघुनाथपुर पहुंची तो ट्रेन धीरे हो गयी. ट्रेन को धीरे होता देख श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद मिश्रा उतरना चाहा. धीरे देख श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद मिश्रा ट्रेन से उतरने लगे. इसी बीच ट्रेन फिर तेज हो गयी और कामेश्वर प्रसाद का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म के नीच आ गये. जिसमें ट्रेन की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ और स्टेशन मास्टर को दिया. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया. वहीं कई यात्रियों ने आरपीएफ को बताया कि यह ब्रह्मपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद है. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर बीडीओं को दिया. सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारियों को दिया गया. जहां पूरे जिले में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम् के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही इनके परिजनों को भी सूचना दी गई सूत्रों की माने तो पटना से यह पदाधिकारी अपने ड्यूटी पर जाने के दौरान उधना एक्सप्रेस में सवार हुए थे रघुनाथपुर स्टेशन पर उन्होंने महसूस किया कि गाड़ी धीरे हो रही है और वह अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के चक्कर में इस ट्रेन की चपेट में आ गए इस घटना से प्रशासन के लोग जहां परेशान रहे वहीं इनके परिवार वालों के बीच कोहराम की स्थिति है 
Share To:

Post A Comment: