बक्सर में नहीं रुक रहा  शराब का कारोबार ढ़ाई सौ बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार


राजन मिश्रा/ गणेश पांडे
8 नवंबर 2019


बक्सर -- तमाम बंदिशों  और  पुलिस के सख्त रवैया के बावजूद  बक्सर में शराब की बिक्री  नहीं रुक पा रही है  आज भी इसी क्रम  में  शराब  प्रतिबंध  के कानूनों के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढ़ाई सौ बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पु और उनके निशानदेही पर छापेमारी जारी है. सूत्रों की माने तो दोनों गिरफ्तार युवक शहर के सोहनीपट्टी मोहल्ले के रहने वाले हरिशंकर यादव और सुमेश्वर यादव उर्फ चेला यादव बता है. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार के अनुसार  विगत कई दिनों से सूचना मिली रही थी कि सोहनपट्टी के रहने वाले हरिशंकर यादव और विश्वामित्र यादव शराब का कारोबार कर रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस ने हरिशंकर यादव के घर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 162 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वही  दूसरे तरफ हरिशंकर यादव को गिरफ्तार करते हुए कठोर तरीकों से पूछताछ किया तो उसने बताया कि उसका भतीजा चेला यादव भी शराब का कारोबार करता है. पुलिस ने चेला यादव के घर छापेमारी किया तो उसके घर से 82 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. साथ ही इस को गिरफ्तार भी किया गया 
गौरतलब हो कि पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद भी शहर के बीचो बीच शराब के खेप आखिर आते कहां से हैं जो आए दिन है पकड़े जाते हैं पुलिस हर बार निशानदेही पर अपना काम करती है बावजूद इसके जिले के तमाम प्रखंडों से यह खबरें आती रहती है कि शराब बरामद हुआ है लेकिन यह शराब किन रास्तों से निकाल कर लाया जाता है उस पर सरकार विचार क्यों नहीं करती एक ही काम में कई प्रखंडों के पुलिस पदाधिकारी परेशान रहते हैं वहीं जब शराब आने वाले रास्तों पर ही शिकंजा कस दिया जाएगा तो आखिर शराब आएगा कैसे लगातार शराब की का होना यह साबित करता है कि सरकार शराब पर प्रतिबंध तो लगा चुकी है लेकिन इनको राज्य में लाए जाने के रास्तों को खुला छोड़ दी है जिसमें अपराधिक किस्म के लोग लगातार फायदा उठा रहे हैं वहीं कुछ लोग फसते भी जा रहे हैं हालांकि यह बात सत्य है कि यदि सरकार चाहे  तो एक बूंद शराब बिहार में नहीं आ सकता लेकिन सरकार की मंशा क्या है यह समझ से परे है
Share To:

Post A Comment: