Home
Unlabelled
बक्सर की खबरे - रिपोर्टर हिमांशु शुक्ला/कपिल तिवारी - 31 अगस्त 2019
बक्सर की खबरे - रिपोर्टर हिमांशु शुक्ला/कपिल तिवारी - 31 अगस्त 2019
राजन मिश्रा ब्यूरो रिपोर्टर
- मवेशियों की झोपड़ी में अचानक लगे आग से 2 मवेशी (भैंस) बुरी तरह झुलसे - मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले पवनी गांव में मवेशियों की झोपड़ी में अचानक लगे आग से 2 मवेशी (भैंस) बुरी तरह झुलस कर मर गए वही हजारो का नुकशान भी ग्रामीणों को उठाना पड़ा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झोपड़ी में आग लगने का पता नहीं लग पाया है वही स्थानीय लोगों की मानें मवेशियो को मच्छरों से बचाने के लिए धुँआ किया गया था जिसकी चिंगारी से आग लग गई वही कोई झोपड़ी के ऊपर आग गिरने की बात भी कह रहा है इस मामले की तहकीकात को ले सीओ द्वारा अपने कर्मचारी को तत्काल वहां भेजा गया तथा उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की तरफ से मदद हो सकेगी हम करेंगे पवनी निवासी रासबिहारी कोहार को आश्वासन अपने कर्मचारी से दिलवाया तथा बाद में खुद भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।
- शराबी गिरफ्तार -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बाजार निवासी हैदर खान पिता मोती खान शराब के नशे में इतना चूर हो चुका था की हो हल्ला करने लगा जिसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन शराब इस गांव में कहा से आया यह पता करना पुलिस के लिए चुनौती है यहाँ आये दिनों ही कई लोगो को शराब पीकर झूमते हुए देखा जाता है
- मुन्ना गुप्ता गोलीकांड में गिरफ्तारी - रामरेखा घाट निवासी मुन्ना गुप्ता गोलीकांड जो छूमंतर गली पी पी रोड में हुई थी उस पर हुए कार्रवाई को ले एक आरोपी गोरख कुमार पिता गुलाब चंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति इस गोलीकांड का मुख्य आरोपी है जो मुंगेर का रहने वाला है तथा रामरेखा घाट पर रूम लेकर रहता था थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गोरख कुमार पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है पुलिस की तफ्सीस जारी है अब आगे यह देखना है की पुलिसिया कार्रवाई कितना हद तक अपराध और अपराधिओं पर नकेल कस पाता है वैसे इन दिनों अपराध अपने चरम पर है और शहर के लोग दहशत में जीने को विवश है लूट ,छिनैती और गोलीबारी आये दिन ही सुनी जाती रहती है
- ठठेरी बाजार में हुए सोना लूट कांड में गिरफ्तारी - पिछले दिनों ठठेरी बाजार में हुए सोना लूट कांड में सिविल लाइन निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मामले का उद्भेदन करते हुए उससे पूछताछ की जा रही है जिससे उसमें संलिप्त और लोगों का पता लगाया जा सके अब देखना यह है की पुलिस कितने लोगो को इस मामले में गिरफ्तार कर पाती है
Back To Top
Post A Comment: