Home
क्षेत्रीय
एन सी सी क्रिकेट क्लब नाट के मैदान पर मैच का आयोजन
एन सी सी क्रिकेट क्लब नाट के मैदान पर मैच का आयोजन
इस फाईनल मैच के विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने सम्मान प्रदान किया
कपिल तिवारी/हिमांशु शुक्ला 17/06/2019
बक्सर- आज 17 जून को एन सी सी क्रिकेट क्लब नाट बक्सर के तत्वाधान मे मेजबान टीम नाट बनाम चिलहरी के बीच फाईनल मैच एन सी सी क्रिकेट क्लब नाट के मैदान पर मैच का आयोजन किया गया. नाट 111 रन लाकर 9 विकेट गवाया एवं चिलहरी 8 ओवर में 113 रन बना बनाकर 4 विकेट मात्र गवा कर विजयी हुआ मैन आफ मैच, मैन आफ सिरीज गोवर्धन कुमार बने आलराउडर प्लेयर शुभम रहे मैच का उद्घाटन बीरेन्द्र राय उर्फ ललक राय, उमर पंचायत फाईनल मैच के विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने प्रदान किया इस मौके पर कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय, गगन सिह, छात्र पियुष कुमार,, कांग्रेस नेता रवि भुषण मिश्रा ,जदयु नेता धन जी दुबे, अशोक चौधरी, भैरव शर्मा, मुख्य रूप से मौजूद थे मैच में मुख्य भुमिका अध्यक्ष राहुल मिश्रा, सचिव आशिफ राजा गोलु ,कमिटी अध्यक्ष खुर्शीद अली की भुमिका सराहनीय रहा।
Back To Top
Post A Comment: