बक्सर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन नियमित रूप से चलता है टिकट चेकिंग का कार्य
डीएमयू सहित बक्सर स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों का होता है टिकट जांच
राजन मिश्रा, 28 अगस्त 2025
बक्सर - बक्सर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों के टिकट जांच का कार्य नियमित रूप से चल रहा है यहां आने जाने वाली तमाम ट्रेनों से उतरने वाले यत्रियों और इन ट्रेनों में सफर करके जाने वाले यात्रियों दोनों तरह के यात्रियों की चेकिंग नियमित रूप से चल रही है खासकर बक्सर से खुलने वाली लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेन है इन ट्रेनों के खुलने से पहले विशेष रूप से इन गाड़ियों में यहां के चेकिंग एस्कॉर्ट द्वारा चेकिंग कर लिया जाता है इन दिनों टिकट जांच की व्यवस्था नियमित रूप से चल रही है इसके कारण यात्रियों के बीच टिकट लेकर ही चलने का माहौल बनते जा रहा है जो समाज में एक अच्छा संदेश देता है नाम नहीं छापने के शर्तों पर यहां कार्यरत कुछ टिकट चेकिंग कर्मियों ने बताया कि यहां लगभग सभी लोग टिकट लेकर ही चलते हैं लेकिन कुछ छूट भैय्या नेता टाइप के लोग अपना धौस जमाने का प्रयास करते रहते हैं हालांकि इनको भी सही तरीके से रेलवे प्लेटफार्म पर आने हेतु सलाह दी जाती है बावजूद इसके यह लोग बाज नहीं आते और बिना मतलब रेलवे के बड़े अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजते रहते हैं जो बहुत शर्मसार है उच्च अधिकारियों को भी चाहिए कि ऐसे लोगों जो कि बिना मतलब के शिकायत करते हैं उन पर विशेष जांच की व्यवस्था बनाए जाए आखिर क्यों किसी की शिकायत बिना मतलब का हो और यदि कोई करता है तो उस पर कार्रवाई आवश्यक भी है बहुत से लोग अब रेलवे कर्मचारियों को फसाने के लिए भी बेबुनियादी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाते रहते है जो शर्मसार है उच्च अधिकारियों को भी ऐसे मामलों में एक तरफा निर्णय नहीं करना चाहिए रेलवे कर्मचारी रातों दिन मेहनत करके रेल को ट्रैक पर रखते हैं इन लोगों पर भी सबका ध्यान होना चाहिए लेकिन दुर्भाग्यवश रेल कर्मचारी का ना कोई अधिकारी मदद करता है और नाहि पब्लिक ऐसे में इनका मनोबल टूटते जाता है ऐसे कृत्यों पर रोक लगना चाहिए और कर्मचारियों के ड्यूटी निर्वहन में मदद सबको पहुंचाना चाहिए चाहे आम हो या खास
Post A Comment: