आतंकवाद विरोधी दिवस पर रेलवे का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
 


राजन मिश्रा
21 मई 2019
हाजीपुर - आज 21 मई को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के प्रांगण में रेलवे के लोगो द्वारा आतंक विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन करते हुए आज के दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने रेल कर्मियों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलाई वहीं उन्होंने समाज के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने को ले मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने को भी ले रेल कर्मियों को शपथ दिलाते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का कार्य किया 

रेल विभाग द्वारा आज इस आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखते हुए यह संदेश भेजना था कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के प्रति हानिकारक है इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के सभी उच्च अधिकारी एवं रेल कर्मियों के साथ मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment: