पूर्व मध्य रेल  के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में आग से बचाव पर कार्यशाला का हुआ आयोजन 


राजन मिश्रा /कपिल तिवारी
22 मई 2019
हाजीपुर-पूर्व मध्य रेल  के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में आग लगने के कारण और उससे बचाव के बारे में रेल कर्मियों को जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यालय का प्रबंधन इस तरह से किया जाए कि आग न लगने पाए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि ऑफिस का काम खत्म करने के बाद कंप्यूटर और सारे विद्युत उपकरणों को बंद करने के बाद ही घरजाएं । इसी तरह कार्यालय की अवधि समाप्त होने पर सभी फाइलों को सुरक्षित अलमीरा में बंद कर दें और इधर-उधर कागज या फाइलें बिखरा हुआ न छोड़ें । सभी कर्मचारियों को जानकारी दी गई कि अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल कर आज पर नियंत्रित करें । साथ ही आग लगने पर
तुरंत 101 नंबर पर कॉल करके अग्निशमन विभाग को सूचना दें ।आग लगने की दशा में किसी प्रकार की मानव क्षति न हो, इसे भी सुनिश्चित करना जरूरी है । आग लगने की की स्थिति में आग-आग चिल्लाकर सबको सचेत कर देना चाहिए और फायर अलार्म भी बजा देना चाहिए आग लगने की परिस्थिति में लिफ्ट का उपयोग न करके सीढ़ियों काउपयोग करना चाहिए । धोखे से घिर जाने पर अपने नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढंक लेना चाहिए । कर्मचारियों को कार्यालय में लगे अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा)  श्री अमिताभ प्रभाकर ने कार्यालय परिसरमें  आग से बचाव के उपायों के बारे में  विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा)  श्री दिलीप कुमार द्वारा किया गया ।इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई

Share To:

Post A Comment: