रेलवे ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन का किया परिचालन 


राजन मिश्रा / कपिल तिवारी
हाजीपुर 21 मई 2019
पटना/ हाजीपुर- पश्चिम बंगाल में होने वाले पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ वाइन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा पटना से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है गाड़ी संख्या 03262/3261 परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करते हुए परीक्षार्थियों को ससमय परीक्षा में पहुंचने की व्यवस्था कराई गई है यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए 24 मई शुक्रवार को तथा हावड़ा से पटना के लिए 26 मई रविवार को खुलेगी अप एवं डाउन दिशा मे यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, बख्तियारपुर ,मोकामा, क्यूल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, एवं बंडल स्टेशन पर रुकते हुए हावड़ा को जाएगी इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के सात  साधारण श्रेणी के छह  एसएलआर  श्रेणी के 2 कोच की व्यवस्था सहित कुल 15 कोच लगे होंगे शुक्रवार को पटना से यह गाड़ी रात्रि 11:35 पर खुलेगी और शनिवार को यह गाड़ी 12:15 पर हावड़ा पहुंचेगी वही वापसी में 26 मई को यह गाड़ी 10:50 पर हावड़ा से खुलेगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे पटना पहुंचेगी

Share To:

Post A Comment: