यात्री सुविधाओं को ले कई ट्रेनों का बढ़ाया गया ठहराव



प्रायोगिक तौर पर रेलवे ने किया ठहराव का  व्यवस्था पटना- कोटा एक्सप्रेस का डुमराव में  और पटना -मुंबई सुविधा एक्सप्रेस का रघुनाथपुर में और कई ट्रेनों  का भी बढ़ा ठहराव



राजन मिश्रा 
06 मार्च 2019

हाजीपुर- रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर आज 6 मार्च से  एक 13005/13006 हावड़ा- मुंबई- हावड़ा मेल का दानापुर मंडल के पटना- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के बीच पड़ने वाले भदौरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर से 6 महीने का ठहराव सुनिश्चित कर दिया गया,यह गाड़ी हावड़ा से अमृतसर जाने के दौरान भदौरा स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे पहुंचेगी वही 8:02 पर अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी लौटने  के क्रम में यह गाड़ी शाम 7:12 पर भदौरा स्टेशन पहुंचेगी और हावड़ा के लिए 7:14 पर प्रस्थान करेगी इसके अलावा 7 मार्च से 15283/15284 सहरसा जयनगर जानकी एक्सप्रेस का समस्तीपुर मंडल के मानसी सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के बीच कोपरिया स्टेशन पर प्रायोगिक तौर से 6 महीने के लिए ठहराव प्रदान किया गया है यह गाड़ी सहरसा से जयनगर जाने के क्रम में कोपरिया स्टेशन पर सुबह 4:30 पर सहरसा पहुंचेगी और 4:32 में जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी वहीं लौटती में यह गाड़ी 10:03 पर कोपरिया स्टेशन पर आएगी और 10:05 पर सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी 13237/13238 पटना- कोटा को 8 मार्च से दानापुर मंडल के बक्सर स्टेशन के पास के डुमराव में ठहराव प्रदान कर दिया गया है यह गाड़ी पटना से कोटा जाने के दौरान 12:53 पर डुमराव पहुंचेगी और 12:55 पर कोटा के लिए प्रस्थान करेगी वहीं कोटा से पटना आगमन के दौरान या गाड़ी डुमराव में 18:44 पर पहुंचेगी वही 18:46 पर पटना के लिए प्रस्थान करेगी, दिनांक 9 मार्च से 82355/ 82356 पटना- मुंबई सुविधा एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर से अगले छह माह के लिए ठहराव प्रदान कर दिया गया है यह गाड़ी पटना से मुंबई जाने के दौरान 1:58 पर रघुनाथपुर स्टेशन पहुंचेगी और 2:00 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान होगी वहीं मुंबई से पटना आने के क्रम में या गाड़ी 2:00 बजे रघुनाथपुर में पहुंचेगी और 2:02 पर पटना के लिए प्रस्थान करेगी
Share To:

Post A Comment: