होली को ले सिकंदराबाद और बरौनी के बीच होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
पंडित दीनदयाल जंक्शन, बक्सर ,आरा, पटना होते हुए चलाई जाएगी ट्रेन
18 मार्च को सिकंदराबाद से और बरौनी से 22 मार्च को खुलेगी यह गाड़ी
राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला
15 मार्च 2019
हाजीपुर- होली के अवसर पर लोगों की भीड़ का रुख बिहार के तरफ होता है जिसके मद्देनजर भीड़भाड़ को देखते हुए रेल प्रशासन के लोगों द्वारा सिकंदराबाद और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया गया है रेलवे द्वारा मोकामा पटना पंडित दीनदयाल जंक्शन के रास्ते सिकंदराबाद और बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 07151/07152 सिकंदराबाद- बरौनी- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है
यह स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को सिकंदराबाद से 7:30 बजे शाम को खुलेगी जो सुबह 5:38 पर पंडित दीनदयाल जंक्शन पर उसके बाद सुबह 6:55 में बक्सर में 8:03 पर आरा में 9:10 पर दानापुर में और 9:30 पर पटना के रास्ते गुजरते हुए 12:30 पर बरौनी पहुंचेगी सी में यही गाड़ी बरौनी से सुबह 11:45 बजे खुलकर 12:30 में मोकामा 13:00 बजे बख्तियारपुर 14:05 पर पटना 14:30 बजे दानापुर 15:00 बजे आरा 3:55 पर बक्सर 5:55 पर पंडित दीनदयाल जंक्शन पर रुकते हुए शनिवार को रात 11:55 पर सिकंदराबाद पहुंचेगीयह स्पेशल ट्रेन बरौनी और सिकंदराबाद के बीच उपरोक्त स्टेशन के अलावे अप और डाउन दिशा में इलाहाबाद छिवकी, मानिकपुर, सतना ,कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लाहशा , मंचिर्याल, रामागुंडम , काजीपेट स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी इस गाड़ी में 3ऐसी के 3 कोच स्लीपर क्लास के 10 कोस साधारण श्रेणी के 3 कोच एवं एसएलआर के दो कोच कोच सहित कुल 18 कोच की व्यवस्था रेलवे प्रशासन द्वारा होली के अवसर पर दी गई है इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उपलब्ध कराई गई है
Post A Comment: