सोनपुर डिवीज़न में  महाप्रबंधक ने किया बरौनी- मुजफ्फरपुर- सोनपुर रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण कई तरीकों के दिशा निर्देशों को किया गया निर्गत  

कई बिन्दुओ पर पदाधिकारिओं को दिए गए निर्देश 


राजन मिश्रा /गणेश पांडे 
15 मार्च 2019

हाजीपुर-  हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक श्री एल.सी  त्रिवेदी ,पूर्व मध्य रेल द्वारा आज दिनांक 15 मार्च 2019 को सोनपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान बरौनी- मुजफ्फरपुर -सोनपुर रेलखंड के मध्य स्थित छोटे बड़े सभी रेलवे स्टेशनों, रेलवे पुलो , रेलवे ट्रेक, समपार फाटक, रेलवे परिसर प्रतीक्षालय एवं रेल कॉलोनीयो  का निरीक्षण किया गया इस दौरान साफ सफाई की विशेष व्यवस्था का जायजा भी लिया गया. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी मुख्यालय के विभागाध्यक्षयो सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अतुल सिन्हा तथा उच्च अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम बरौनी स्टेशन पर पहुंचे या उन्होंने रनिंग रूम, क्रु लॉबी, प्लेटफार्म कोचिंग डिपो, सीआईडी डिपो एवं पॉइंट नंबर 303 का निरीक्षण किया प्लेटफार्म नंबर 6- 7 पर लगाए गए लिफ्ट का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान महा प्रबंधक महोदय द्वारा तेघड़ा एवं बाघमारा के बीच लघु पुल सहित  कर्पूरी ग्राम और खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के बीच स्थित पुल  संख्या 62 /20 बी के पास कार्यरत  37 के सदस्यों को संरक्षा से जुड़े मानकों के अनुपालन आदि की जानकारी ली गई. इसके उपरांत महा प्रबंधक द्वारा दलसिंह सराय स्टेशन पर जाकर तमाम सुविधाओं का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के अगले पड़ाव में महाप्रबंधक टीम के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचे या उन्होंने स्टेशन निदेशक कार्यालय, एरिया मैनेजर ऑफिस, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली, हिंदी  पुस्तकालय समेत कई जगहों  पर निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए, निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में अपर महाप्रबंधक प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राकेश तिवारी प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री कृष्ण पाल सिंह के साथ ही रेलवे के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार की उपस्थिति भी थी ,जिन्होंने तमाम तथ्यों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराइए
Share To:

Post A Comment: