पूर्व मध्य रेल के 12 स्टेशनों पर कुल 29 नए एक्सलेटर की स्वीकृति मिली 
 


13 स्टेशनों पर 35 एक्सलेटर पहले से ही है स्वीकृत


राजीव मिश्रा / हिमांशु शुक्ला 
7 मार्च 2019 

हाजीपुर-  रेलवे बोर्ड द्वारा यात्रियों की सुविधा खासकर वरिष्ठ नागरिक महिला एवं दिव्यांग जनों हेतु एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में हो रही असुविधाओं को देखते हुए ए -1  एवं ए कैटेगरी के स्टेशनों पर तथा पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एक्सलेटर लगाने का व्यवस्था पूर्व मध्य रेल द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के 12 स्टेशनों पर कुल 29 नए एक्सीलेटर लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है इन 29 स्वीकृत एक्सलेटरो  में धनबाद स्टेशन पर 06 एक्सीलेटर पटना जंक्शन पर 04  एक्सलेटर एवं पटना साहिब, राजेंद्र नगर, दानापुर, आरा , फतुहा ,सोनपुर , समस्तीपुर, सासारामऔर गया  स्टेशन पर 2 -2  तथा बाढ़  स्टेशन पर 1  एक्सीलेटर शामिल है इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन पर भी दो एक्सीलेटर लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है गौरतलब हो कि पूर्व मध्य रेल में पहले से भी स्टेशन पर 35 एक्सीलेटर लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिनमें से दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा और  बक्सर के साथ ही  मुगलसराय मंडल के गया एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन तथा धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन शामिल है इनमें से अब तक कुल 21 एक्सीलेटर लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 05  लगाने का कार्य प्रगति पर है तथा शेष 9 स्टेशनों पर जल्दी कार्य शुरू करा दिया जाएगा इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है
Share To:

Post A Comment: