अनियंत्रित स्कारपियो खंती मे गिरी: एक की मौत 7 घायल


इछावर,  एमपी मीडिया पाइंट

इछावर-नसरुल्लागंज हाइवे पर सिंहपुर के नजदीक एक स्कारपियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे वाहन चालक दिनेश वल्द हुकुमसिंह-35 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य नादनी(कालापीपल) निवासी सौरम बाई,ज्ञानसिंह,शांताबाई,मनीषा,अजय,अरविंद,जीवन घायल हो गए। जानकारी अनुसार दुर्घटना रविवार दोपहर करीब 11:30 बजे की है और सभी यात्री आंवली घांट नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से एक पैड़ टूटकर गिर गया।

Share To:

Post A Comment: