सरकार की ट्रांसपोर्ट नीति के विरोध में बस ऑपरेटर रहे हड़ताल पर,
नहीं चली जिले भर में 8 जनवरी को बसें,
हड़ताल में शामिल रहे अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट जिला बस एसोसिएशन,
दिनभर यात्री रहे परेशान,
बस स्टेंड पर चाय-पान की दुकानें भी रहीं बंद,
एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
सीहोर/इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
केंद्र सरकार की गलत ट्रांसपोर्ट नीति के विरोध में जिला बस एसोसिएशन मंगलवार को हड़ताल पर रहा। हड़ताल के तहत जिले भर में बसों का संचालन बस ऑपरेटरों ने नहीं किया। यात्री बसें नहीं चलने के कारण हजारों यात्री परेशान होते रहे बस स्टेंडों, यात्री प्रतिक्षालयों मे सन्नाटा पसरा रहा वहीं बस स्टेंड पर चाय-पान की दुकानें भी बंद रहीं। जिला बस एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में बस ऑपरेटरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर रंजन पांडे को नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।
बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पूरनसिंह राजपाल ने बताया कि केन्द्र सरकार बड़े कार्पाेरेट घरानों को जैसे टाटा बिरला अम्बानी एवं विदेशी धन कुबेरों को लाभ पहुचानें के लिए छोटे छोटे बस मालिकों ट्रांसपोर्ट कल पुरजे के व्यापारियों, ड्राइवर, कन्डेक्टरों की रोजी-रोटी पर भीषण हमले कर रही है जब कि छोटे बस मालिक संकट के दौर से गुजर रहे है। सरकार हमारे ऊपर लगातार हमले कर रही है इसलिए पूरे जिले में सभी बस मालिक सहित ड्रायवर, कंडेक्टर हड़ताल पर रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की सरकार काला कानून लेकर आ रही है जिससे हमारी रोजी रोटी पर सीधा हमला होगा जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।मंगलवार को यात्री बस आपरेटरों की हड़ताल के कारण बड़ी संख्या मे यात्री परेशान रहे लोग जाने-आने के लिए अन्य साधन टटोलते दिखाई दिए बस स्टेंड पर सन्नाटा पसरा रहा और होटलें बंद रहीं यात्री चाय-पान तक के लिए तरस गए।यात्री बसें बंद रहने का सबसे बड़ा फर्क अपडाउनर्स पर पड़ा छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी स्कूल,कालेज,दफ्तर मे समय पर नहीं पहुंच पाए,सबसे अधिक प्रभावित वह क्षेत्र रहे जहां इक्का-दुक्का बसें ही चलती थी और जिनकी मेन रोड से अंदरुनी बसाहट है ग्राम कालापीपल,गाजीखेड़ी,सेमलीजदीद,ढाबलामाता,भाऊँखेड़ी,दुर्गपुरा,नरसिंहखेड़ा,ढाबलाराय,चेनपुरा,नयापुरा,दीवड़िया,दुदलाई,आर्या,ब्रिजिशनगर,धामंदा,वीरपुर डेम सहित कई गांवों मे हजारों लोग परेशान होते नज़र आए।
Post A Comment: