Home
Unlabelled
योजनाओं के डिलीवरी सिस्टम मे सुधार होगा: मुख्यमंत्री कमलनाथ
भोपाल, एमपी मीडिया पाइंट
भ्रष्टाचार गांव से शुरु होता है यदि काम रुका तो अधिकारी को बर्दाश्त नहीं करुंगा मुझे खुशी भी है बैचेनी भी है कि हम जनता की अपेक्षा पर कैसे खरे उतरेंगे!
उनको किसानों का कर्ज़ माफ करने मे दर्द होता है लेकिन उद्योगों का 40-50 प्रतिशत कर्ज़ा माफ करने मे भाजपा को दर्द नहीं होता।योजना कोई सी भी हो उसका डिलेवरी सिस्टम सही होना चाहिए हम डिलीवरी सिस्टम पर ध्यान देंगे उक्त बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेसकान्फ्रेंस के दौरान कही।
सवालों के जवाब मे उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं मे सुधार होगा।नौजवानों की तड़फ का ध्यान रखा जाएगा। कन्यादान योजना के हितग्राही को 51 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
Back To Top
Post A Comment: