Home
Unlabelled
भाऊँखेड़ी मे पंचायत की लापरवाही के चलते छात्रों ने किया पंचायत भवन का गहराव
खेल मैदान प्पर अव्यवस्था से रुष्ट छात्र,
भाऊँखेड़ी पंचायत का किया घेराव
भाऊँखेड़ी, एमपी मीडिया पाइंट
शुक्रवार को खेल मैदान में हो रही अव्यवस्था को लेकर भाऊँखेड़ी के युवाओं ने ग्राम पंचायत का घेराव कर नारे बाजी की। युवाओ का कहना था कि पिछले दिनों खेल मैदान के लिए जो राशि आई उससे खेल मैदान में काम नही हूआ अब युवाओं को रनिंग में दिक्कतें हो रही हैं ग्राम के राहुल वर्मा ने बताया कि किसानों के खेत का पानी अक्सर खेल ग्राउंड को इस मौसम में गिला कर देता है जिससे खेल मैदान पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
साथ ही युवावों ने बताया कि आखिर फरियाद किससे करे क्योकि यह पंचायत में कोई रहता नही पंचायत सचिव समय पर आते है नही व जब भी संपर्क किया जाता है तो फोन भी रिसीव नही कर पाते है। एक तरफ खेल मंत्रालय गाँवों से प्रतिभाओं की खोज को लेकर खेल गतिविधियों को बड़ावा देने की बात कहता है दूसरी तरफ ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का पंचायत की लापरवाही के कारण हनन हो रहा है। छात्रों का कहना था कि भाऊँखेड़ी के पंचायत मे कार्यरत सचिव मुख्यालय पर नहीं रहते वे दीवडिया गांव से अातेजाते हैं वहीं सरपंच भी दूसरे गांव के निवासी हैं इसी वजह से ग्रामीणों को कई मामले मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Back To Top
Post A Comment: