Home
Unlabelled
सीहोर:अमानक पाए गए उर्वरक पर प्रतिबंध
प्रा साख सहकारी समिति रामदासी इछावर के उर्वरक पर प्रतिबंध
सीहोर,
जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत प्राथमिक साख सहकारी समिति रामदासी मुख्यालय आर्या विकासखंड इछावर से इफको कांडला द्वारा निर्मित उर्वरक एन.पी.के.12:32:16 का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ग्वालियर भेजा गया था जिसके अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं।
Back To Top
Post A Comment: