करंट हादसे मे युवक की

मृतक अर्जुन मेवाड़ा


ब्रिजिशनगर,   एमपी मीडिया पाइंट 

शनिवार शाम ब्रिजिशनगर निवासी 30 वर्षीय अर्जुन मेवाड़ा पुत्र हेमराज मेवाड़ा की सीहोर तहसील के बरखेड़ी गाँव मे करंट लगने मौत हो गई।
जानकारी अनुसार मृतक बिजली ठेकेदार के पास लाईट सुधारने का काम करता था शनिवार को सीहोर के अंतर्गत  झागरिया फीडर मे काम चल रहा था।बताया जा रहा है कि बरखेड़ी के तकीपुर मोहल्ले मे अर्जुन की करंट लगने से मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए सीहोर पहुंचाया गया।

Share To:

Post A Comment: