Home
         Unlabelled
      
सीहोर: 9 को किया जिला बदर,  2 इछावर के भी शामिल
 
9 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर,
 दो इछावर के शामिल
सीहोर,   एमपी मीडिया पाइंट
         
कलेक्टर एवं जिला दणडाधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण नौ आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर करने की कार्रवाई की है।
जिला दण्डाधिकारी ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 9 अपराधियों को जिला बदर किया है।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से संतुष्ट होकर लखन गौर पिता मदन गौर निवासी ग्राम धनखेड़ी चांदबड़ थाना मंडी, विनोद टपोरी पिता राम रतन राठौर निवासी राठौर मोहल्ला गंज, खेमराज पिता लक्ष्मी नारायण रैकवार निवासी पुराना बस स्टैंड थाना कोतवाली, याकूब पिता शफीक खां निवासी ग्राम मैना, मंसूर खां पिता अय्युब खां जाति फकीर निवासी तकिया वाली मस्जिद के पास किला थाना आष्टा, जितेन्द्र सिंह पिता भीम सिंह निवासी कस्बा जावर, मनोहर पिता भारत निवासी कजलास थाना जावर, सौरभ मकरैया पिता राजमल मकरैया निवासी नीमपुरा इछावर एवं भीमा उर्फ विमलेश वर्मा पिता रामसिंह वर्मा निवासी खेड़ीपुरा इछावर थाना इछावर जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल] रायसेन] होशंगाबाद] हरदा] देवास] शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है। यह आदेश गुरुवार से प्रभावशील है।
 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 Back To Top
 
Post A Comment: