बरखेड़ी और अलादाखेड़ी में चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के प्रचार में उतरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता
इछावर: कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के चुनावी कार्यालय का गुरुवार को किया शुभारंभ
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
विधानसभा क्षेत्र इछावर के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ की टीम ने प्रचार प्रसार की शुरूआत कर दी है। आज जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप, देवकीनंदन त्यागी, सुरेश साबू, आशीष गेहलोत, नारायणसिंह सरपंच राजेश त्यागी एवं ईश्वरसिंह ठाकुर ने ग्राम बरखेड़ी तथा अलादाखेड़ी में चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।
इस मौके पर वक्ताओें ने अपने संबोधन में प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले 15 साल से प्रदेश में सिर्फ घोषणाओं के अलावा कुछ भी नहीं हुआ। शिवराज सरकार ने किसानों पर बिजली के बिलों का करंट लगा दिया है। आज देश भर में सबसे महंगी बिजली मध्यप्रदेश में मिल रही है। खाद बीज के दाम चार गुने तक बढ़ गए हैं और नकली खाद बीज दवाओं की बिक्री जमकर हो रही है। अनेकों प्रकार के टैक्सों की वसूली ने अंग्रेजों के जमाने की याद ताजा कर दी है। आज किसान अपनी फसल बेचने के बाद भी पैसों तरस रहा है। जरूरत के समय न तो मंडी से नगद पैसा मिल रहा है और न ही बैंकों से। पैसा लेकर निकलो तो पुलिस पकड़कर जब्त कर लेती है ऐसी स्थिति तो अंग्रेजों के शासन काल में ही होती थी। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा की सरकार को उखाड़ फैंक दिया जाए इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाएं। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद थे।
Post A Comment: