मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई मतदान करने की शपथ
सीहोर
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने ध्वजारोहण किया और समारोह में उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियों ने “जन गण मण” का गायन किया। इसके पश्चात रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन (टाउनहाल) में दीप प्रज्जवलन कर कलेक्टर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कलेक्टर ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी को निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं ने समारोह में विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय, कस्तूरबा कन्या विद्यालय, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आवसीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश की संस्कृति को बखूबी दर्शाते हुए लोकगीतों पर नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। अशासकीय सेंट एनीस स्कूल के विद्याथिर्यों नें मध्यप्रदेश गान को मनमोहक रूप से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीति राठौर ने किया। समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी त्रिपाठी ने सभी को आभार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी वरुण अवस्थी, जिला परियोजना समन्वयक अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी,प्राचार्य आलोक शर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद थे।
Post A Comment: