चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर शा कर्मचारी-अधिकारी होंगे निलंबित



सीहोर 


चुनाव प्रचार मे लिप्त पाए जाने पर शासकीय
अधिकारी/कर्मचारी पर तुरंत निलम्बन की कार्यवाही होगी। जरुरी नहीं कि प्रचार का माध्यम मंच ही हो बल्कि सोशल मीडिया (फेसबुक,वाट्स ऐप,ट्विटर आदि) पर भी चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर उनके खिलाफ सीधे सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी।


कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि यदि वे  प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से किसी राजनैतिक दल या प्रत्‍याशी का चुनाव प्रचार करते हुए पाए गए तो उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। आदर्श आचार संहिता का सख्‍ती से पालन करते हुए शासकीय अधिकारी/कर्मचारी चुनाव का प्रचार-प्रसार किसी राजनैतिक मंच अथवा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर और व्‍हाटसैप के माध्‍यम से भी नहीं कर सकते। कलेक्‍टर के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का उलंघ्‍घन किए जाने पर सख्‍त कार्यवाही की जाएगी।
Share To:

Post A Comment: