जमीन विवाद मे माँ-बेटे की हत्या,

सगे भतीजे ने उतारा मौत के घांट,


सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 

अहमदपुर थानांतर्गत देहरी गांव मे जमीन विवाद इतना बड़ा कि सगे देवर ने अपनी भाभी और भतीजे की खेत पर ही हत्या कर दी।

जानकारी अनुसार देहरी गांव निवासी दो सगे भाई फूलसिंह और नारायणसिंह के बीच सुबह जमीन को लेकर विवाद हुआ था जो शांत भी हो गया था लेकिन दोपहर मे जब नारायणसिंह की पत्नि सुगनबाई एंव पुत्र कमलेश भोजन लेकर खेत पर पहुंचे तो एक बार फिर दोनों भाईयों के बीच विवाद पनप गया और मारपीट शुरु हो गई जिसमे भाभी सुगनबाई-50,भतीजे कमलेश-20 की मौत हो गई दोनों।माँ-बेटे का सीहोर मे पोस्टमार्टम किया गया। झगड़े मे नारायणसिंह को भी चोटें आई हैं पुलिस ने आरोपी फूलसिंह को हिरासत मे लेकर हत्या का प्रकरण कायम किया है।

Share To:

Post A Comment: