बैंक आफ महाराष्ट्र का कमाल,
बैंक को ब्रिजिशनगर मे खोलना था एटीएम लेकिन खोल दिया इछावर मे,
36 गांव के 15 हजार ग्राहक हो रहे परेशान,
इछावर/फांगिया रिपोर्टर
केंद्र सरकार उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाओं का दावा कर रही है लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंक ग्राहकों को कितनी सुधाएं मुहैया करा पा रहे हैं इसकी एक बानगी मप्र के सीहोर जिला स्थित बैंकअाफ महाराष्ट्र की ब्रिजिशनगर शाखा हैं जहाँ से संबंधित ग्राहक पिछले पाँच सालों से परेशान है क्योंकि बैंक की लापरवाही के चलते उक्त शाखा का एटीएम काउंटर 15 किलोमीटर दूर इछावर खोल दिया गया है। ऐसा नहीं कि ग्रामीणों ने कभी बैंक के उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत नहीं कराया बल्कि एसडीएम को भी वे कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिनअब तक भी कोई नतीजा नहीं निकला। रामसिंह,सतीश राठौर,सजन मैवाड़ा,प्रेम मालवीय,भागीरथ पटेल ब्रिजिशनगर, रमेश वारेला फांगिया,सतीश बावड़ियाचोर,राधेश्याम कनेरिया ने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार को ही बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा ब्रिजिशनगर के प्रबंधक दिनेचा कुमार को लिखित मे आवेदन देते हुए ब्रिजिशनगर का एटीएम काउंटर इछावर से स्थानांतरित कर ब्रिजिशनगर मे खोलने की मांग की ले उनका कहना है कि आपका आवेदन बैंक के हेड आफिस तक पहुंच जाएगा एंव कोशिश करेंगे कि इछावर स्थित काउंटर ब्रिजिशनगर स्थनांतरित हो जाए।
ग्रामीण बताते हैं कि बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा ब्रिजिशनगर को आरंभ हुए करीब 27 वर्ष हो गए हैं और इसके एटीएम को इछावर मे खुले करीब 5 साल लेकिन बैंक ग्रामीणों को वह सुविधा मुहैया नहीं करा पा रहा है जिसकी बेहद आवश्यकता महसूस की जाती है। इस बैंक से ब्रिजिशनगर के 36 गांव के करीब 15 हज़ार लोगसंबद्ध हैं जो रोज परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि बैंक के एक लापरवाह अधिकारी ने इछावर मे मकान मालिक से जो किराए का इकरारनामा तैयार किया था वही एटीएम के स्थानांतरण मे परेशानी सबसे का कारण बना हुआ है।
बैंक को ब्रिजिशनगर मे खोलना था एटीएम लेकिन खोल दिया इछावर मे,
36 गांव के 15 हजार ग्राहक हो रहे परेशान,
इछावर/फांगिया रिपोर्टर
केंद्र सरकार उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाओं का दावा कर रही है लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंक ग्राहकों को कितनी सुधाएं मुहैया करा पा रहे हैं इसकी एक बानगी मप्र के सीहोर जिला स्थित बैंकअाफ महाराष्ट्र की ब्रिजिशनगर शाखा हैं जहाँ से संबंधित ग्राहक पिछले पाँच सालों से परेशान है क्योंकि बैंक की लापरवाही के चलते उक्त शाखा का एटीएम काउंटर 15 किलोमीटर दूर इछावर खोल दिया गया है। ऐसा नहीं कि ग्रामीणों ने कभी बैंक के उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत नहीं कराया बल्कि एसडीएम को भी वे कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिनअब तक भी कोई नतीजा नहीं निकला। रामसिंह,सतीश राठौर,सजन मैवाड़ा,प्रेम मालवीय,भागीरथ पटेल ब्रिजिशनगर, रमेश वारेला फांगिया,सतीश बावड़ियाचोर,राधेश्याम कनेरिया ने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार को ही बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा ब्रिजिशनगर के प्रबंधक दिनेचा कुमार को लिखित मे आवेदन देते हुए ब्रिजिशनगर का एटीएम काउंटर इछावर से स्थानांतरित कर ब्रिजिशनगर मे खोलने की मांग की ले उनका कहना है कि आपका आवेदन बैंक के हेड आफिस तक पहुंच जाएगा एंव कोशिश करेंगे कि इछावर स्थित काउंटर ब्रिजिशनगर स्थनांतरित हो जाए।
ग्रामीण बताते हैं कि बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा ब्रिजिशनगर को आरंभ हुए करीब 27 वर्ष हो गए हैं और इसके एटीएम को इछावर मे खुले करीब 5 साल लेकिन बैंक ग्रामीणों को वह सुविधा मुहैया नहीं करा पा रहा है जिसकी बेहद आवश्यकता महसूस की जाती है। इस बैंक से ब्रिजिशनगर के 36 गांव के करीब 15 हज़ार लोगसंबद्ध हैं जो रोज परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि बैंक के एक लापरवाह अधिकारी ने इछावर मे मकान मालिक से जो किराए का इकरारनामा तैयार किया था वही एटीएम के स्थानांतरण मे परेशानी सबसे का कारण बना हुआ है।
Post A Comment: