नवाजा गया खेल प्रतिभाओं को, प्रशिक्षक भी हुए सम्मानित

सीहोर 

स्थानीय बोस मार्शल ताई क्वान्डो क्लब द्वारा सीहोर जिले की खेल प्रतिभाओं को समारोहपूर्वक नवाजा गया। शुगरफेक्ट्री रोड स्थित सुन्दर गार्डन मे आयोजित इस सम्मान समारोह मे क्लब के मुख्य संरक्षक एंव पूर्व विधायक सीहोर रमेश सक्सेना ने खेल प्रतिभाओं को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम मे इछावर की श्रेष्ठ जूडो कराते प्रशिक्षक राखी परमार को भी सम्मानित किया गया इनके अलावा जिले की अभिलाषा चौकसे,सीमा धड़ी,भारती परमार,दिव्या हांडा,रानी,मधु ठाकुर,पूजा,ज्योति, डॉली गुप्ता आदि का भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब के संरक्षक प्रिंस राठौर,अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रतापसिंह चौहान, उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा,सचिव योगेन्द्र खुराना,शैलेन्द्र सोलंकी,कैलाश सिनोरिया,आनंद केप्टन,सोनु यादव,दीपक यादव भी मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: