बालिकाओं को सिखाए जीवन कौशल के गुर
सीहोर
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा छोड़ चुकी बालिकाओं के जीवन कौशल के लिये नेहरु युवा केन्द्र के तत्वाधान में दो दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम बिजोरा में किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने किया।
प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को आत्म विश्वास बड़ाने, आत्म सम्मान को विकसित करने, निर्णय लेने की क्षमता, न्याय एंव अपने अधिकारों की जानकारी, तनाव का सामना करने की दक्षता आदि की जानकारी दी गई।
जिला युवा समन्वयक राजेश मिश्रा, युवा केन्द्र के नीरज तिवारी एवं प्रशिक्षक दुलेश्वर मीणा द्वारा 11 से 14 वर्ष की शिक्षा छोड़ चुकी बालिकाओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया गया। महिला एवं विकास विभाग पर्यवेक्षक ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जीवन कौशल शिक्षा सत्रों का आयोजन किशोरियों के लिये किया जा रहा है। जिससे ऐसी बालिकाएं जो शाला नहीं जा पा रही हैं, उन्हें इसका लाभ मिल सके।
Post A Comment: