मध्यप्रदेश के होशंगाबाद मे बस आपरेटरों का प्रदर्शन . .सभी बसों पर "हमारी भूल कमल का फूल" लिखे पोस्टर चस्पा किए।
होशंगाबाद ब्यूरो
नर्मदा बस एसोसिएशन के बस मालिकों ने केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ राज्य परिवहन बस स्टेंड पर जमकर नारेबाजी की। वहीं बस एसोसिएशन के संरक्षक राकेश फौजदार ने कहा कि लगातार डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों और खराब सड़कों के कारण बसों में टूट-फूट हो रही है जिससे बस मालिकों को नुकसान हो रहा है। सभी बस मालिकों ने जिले की सारी बसों पर हमारी भूल कमल का फूल के पोस्टर चिपकाकर विरोध जताया। 18 साल पहले हमें परमिट ग्रांट किए हैं। केन्द्र सरकार की अमृत योजना है। अमृत योजना के तहत सूत्र सेवा जो मुख्य रूप से शहरी परिवहन के लिए बनी है। जो शहर के आंतरिक मार्गों में लोग परिवहन से लोगों को सुविधा प्रदान करने की योजना है जिससे सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या कम हो सके। जिससे प्रदूषण न हो और लोग अपनी कारें कम चलाएं। लेकिन मप्र के अफसरों ने योजना में फेरबदल करके उस अमृत योजना को शहरी क्षेत्र से हटाकर इंटर रीजनल और इंटर स्टेटर परमिट तक ले आए हैं और परमिट दे रहे हैं। शासन उनको खुद परमिट दिला रहा है और 40 प्रतिशत की सबसीडी भी दिला रहा है और प्रायवेट ऑपरेटरों को परमिट लेने में बहुत दिक्कत होगी, सारे घाटे हम उठाते हैं। सूत्र सेवा सिर्फ शहरी क्षेत्र के लिए हैं। सूत्र सेवा का ठेका एक ऐसे ठेकेदार को दिया गया है जिसने भोपाल के अंदर कार्पोरेशन में टेंडर डाला था। उसे भोपाल शहर में 112 गाडिय़ा चलानी थी परंतु 2 साल में ठेकेदार ने मात्र 62 गाडिय़ा चलाई हैं। बाकी गाडिय़ा नहीं लगाई हैं। अब मिलीभगत से वह गाडिय़ा भोपाल में न लगाकर होशंगाबाद में हमारे परमिटों के सामने चलाना चाहता है। सरकार से हमारी अपील है कि सबसे पहले भोपाल में 112 गाडिय़ा चलवाई जाए जब वहां की गाडिय़ा पूरी हो जाएं तब इस मामले में विचार किया जाए। हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सभी बस मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और आरटीओ आफिस में बस खड़ी कर देंगे।
Post A Comment: