मॉं हिंगलाज सेवा संस्थ्ाान द्वारा पांच दिवसीय निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन
भोपाल/सीहार।
माँ हिंगलाज सेवा संस्थान एवं भावना डेंटल क्लीनिक द्वारा कोलार में 05 दिवसीय निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय बाबूलाल गौर, पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विशेष अतिथि अनिल मालवीय अध्यक्ष माँ हिंगलाज सेवा संस्थान द्वारा किया गया। शिविर में भोपाल जिले के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डाॅ विधि जौहरी, डाॅ कृष्णा जौहरी, डाॅ सौरभ साठे और डाॅ जीतेन्द्र रघुवंशी अपनी सेवायें जनहित में निःशुल्क दे रहे है।
दंत चिकित्सक डाॅ विधि जौहरी ने बताया कि दूषित जल के सेवन के कारण दांत की बीमारी बच्चों को हो रही है। उन्होंने कहा कि समय रहते दांत का ईलाज नहीं कराने पर पेट की बीमारी होने का खतरा रहता है। इस अवसर पर दंत संबंधी व बदलती खाद्य आदतों संबंधी जानकारी शिविर में आने वाले महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों को उपलब्ध कराई व उनका निशुल्क परीक्षण किया गया।
माँ हिंगलाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री अनिल मालवीय ने कहा कि ’’सुंदर सजीली मुस्कान, ऐसा हो भारत के हर शिशु का निर्माण। अभिभावकों को अपने बच्चों के दांतो की देखभाल को गंभीरता से लेना चाहिये। क्षेत्र की मुस्कान यू ही बनी रहे इस हेतु ज्यादा से ज्यादा लोग दंत परीक्षण का लाभ जरूर ले।
भावना डेंटल क्लीनिक के संचालक लवब्रत सक्सेना ने बताया कि दांतो व मसूढ़ो की बीमारियों से बचाव के लिये दांतों को दिन में दो बार नरम ब्रश से साफ करना चाहिये। यह निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन कोलार डेम स्थित वीरपुर गांव, सारस, लोहापठार, जीवनताल, लीलाखाड़ी, बिलकिसगंज एवं इछावर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर सर्वश्री प्रो अनिल कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष व्ही एस वाजपेई, इंजीनियर राजकुमार मालवीय, संजीव कुमार भुकेश, मुकेश राठोर, प्रीता मिश्रा, भैयालाल मालवीय, अमित शुक्ला, महेन्द्र मालवीय, नितीन तिवारी, माया, याकूब खान, मोहिताब, प्रदीप चैहान, अर्जुन सिंह, नीतिश राउत आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: