हरदोई ( अंकुश गुप्ता )। जिले में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने चार्ज ग्रहण कर काम शुरू कर दिया। आज प्रेस वार्ता में पत्रकारों को प्राथमिकताएं बताई और पत्रकारों का विशेष सहयोग लेने की बात कही।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस कार्यालय में बुलाई प्रेस वार्ता में बताया कि वह 1991 बैच के पीपीएसअधिकारी हैं।1995 में आईपीएस में आए। एसटीएफ के अधिकारी के रूप में सेवा करने के बाद जिले में प्रथम पोस्टिंग पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व पुलिस अधीक्षक से काफी हद तक फीडबैक मिल चुका है। वह कोशिश करेंगे कि उस व्यवस्था को और सुंदर बनाया जा सके।

 उन्होंने कहा कि उनकी पहल होगी कि थानेदार थाने पर ही समय देकर फरियादियों की समस्याएं सुने, जिससे फरियादियों को यहां तक ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि जिले में संगठित अपराध कम हैं फिर भी कोई अपराध छोटा या बड़ा की दृष्टि से नहीं, छोटे से छोटे अपराध को भी संज्ञान में लाकर समस्या का निवारण कराए जाने की पहल करूंगा।अपराधों को रोकना और सुरक्षा देना उनकी प्राथमिकता में है।अधीनस्थ अधिकारी भी खुलकर खुले दिमाग से जनता की भलाई के लिए न्यायोचित फैसला करें ,इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों से भी फीडबैक देने की अपेक्षा की ।उन्होंने कहा कि आप सब लोगों का सहयोग भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो अपराधों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


Share To:

Post A Comment: