दो अन्य महिलाओ ने भाग कर बचाई जान
ग्रामीणो व पुलिस की मदद से ष्षव को मलबे से निकाला बाहर
षव को थोई चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया
तीन दिन पहले ही अपने पीहर आई थी मृतका ष्निषा देवी
चीपलाट के समीप ढाणी लादिया मोड पर रात को तेज बारिष के कारण एक मकान बारिष मे ढह गया। रात तीन बजे तेज बारिष होने के कारण एक मकान गिर गया मकान मे तीन महिलाऐ सो रही थी छत की पट्टी निचे गिरती देख दो महिलाऐ जान बचा कर भाग निकली जिसमे एक महिला निषा देवी की पट्टी टूटने के कारण मौत हो गई मृतक निषा देवीचार दिन पहले ही पीहर आई थीउसका ससुराल भगेगा मे है। बारिष के कारण उसकी मौत हो गई। ष्षव तीन बजे से मकान के मलबे मे दबा रहा। ग्रामीणो व पुलिस की सहायता से महिला के ष्षव को बाहर निकाला निकाला गया। मृतका का ष्षव थोई चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया गया है। मलबे मे अभी तक चार मवेषियो के दबेहोने की सूचना है। मौके पर ग्रामीणो की भीड एकत्रित हो गई। घर मे कोहराम मचा हुआ है समाज सेवी रतन लादिया दीपावास सरपंच सुभाष मीणा चीपलाट सरपंच बीरबल गुर्जर अनेक ग्रामीण मौजूद है। जन प्रतिनिधियो ने आर्थिक सहायता देने की बात कही।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: