(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
व्यापारियों ने किया बिजली घर का घेराव
ऊंचाहार रायबरेली कल दिनांक 17/07/2018 को जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री *बंसन्त सिंह बग्गा व ऊँचाहार व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री *धमेन्द्र मौर्य मुकेश रस्तोगी ,राजू सोनी, अभिलाष चन्द्र कौशल आदि के नेतृत्व में ऊँचाहार,सवैया तिराहा,बाबूगंज के व्यापारियों ने बिजली घर (निकट तहसील )का घेराव किया
इसी तरह बिजली विभाग के कारनामों से परेशान होती है आम जनता
व्यापारियों का आरोप है कि बिजली घर के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सचना के उनके घरेलू कनेक्शनों को वाणिज्य कनेक्शन माना गया जबकि उपभोक्ताओं द्वारा अनवरत रूप से बिजली बिलों का भुगतान किया जा रहा है अवैधानिक तरीके से बिजली धारियों को वाणिज्य मानते हुए 35000 ₹70000 तक का के भुगतान हेतु उत्पीड़न करने के उद्देश्य से भेजी गई हैं जो कि सर्वथा गलत है कुछ घरों में बाहर गुमती ,खोखा, आदि लगाकर के पान पुड़िया की दुकान की गई है जिन कनेक्शन धारकों को ₹35000-70000 की नोटिसें तालीम की गई है उनके यहां ₹5000 तक का सामान भी नहीं होगा विगत कुछ समय पहले विभागीय कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन धारकों से 12_12 सौ रुपए कामर्शियल कराने हेतु लिए गए परंतु आज तक उनके यहां आज भी मीटर आदि नहीं लगाया गया
इसी मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने के लिए व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री बसंत सिंह बग्गा बिजली पावर हाउस पहुंचे उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जल्द से जल्द बिजली का बिल ठीक किया जाए और नए कमर्शियल मीटर लगाए जाएं श्री बग्गा ने इस मुद्दे पर उपजिधिकारी ऊँचाहार से मुलाकात की व बिजली विभाग के खिलाफ एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी ऊंचाहार को सौंपा उप जिलाधिकारी ऊंचाहार ने कहा इस पर कार्यवाही होगी शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही होगी
इस मौके पर धमेन्द्र मौर्य (व्यापार मण्डल अध्यक्ष ऊँचाहार) भाजपा नेता अभिलाष चन्द्र कौशल, मो०जुबैऱ खान , मनोज मौर्य , विनीत कौशल, डा० कुलदीप मौर्य, इंदल सेठ , हरीशंकर साहू सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे
व्यापारियों ने किया बिजली घर का घेराव
ऊंचाहार रायबरेली कल दिनांक 17/07/2018 को जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री *बंसन्त सिंह बग्गा व ऊँचाहार व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री *धमेन्द्र मौर्य मुकेश रस्तोगी ,राजू सोनी, अभिलाष चन्द्र कौशल आदि के नेतृत्व में ऊँचाहार,सवैया तिराहा,बाबूगंज के व्यापारियों ने बिजली घर (निकट तहसील )का घेराव किया
इसी तरह बिजली विभाग के कारनामों से परेशान होती है आम जनता
व्यापारियों का आरोप है कि बिजली घर के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सचना के उनके घरेलू कनेक्शनों को वाणिज्य कनेक्शन माना गया जबकि उपभोक्ताओं द्वारा अनवरत रूप से बिजली बिलों का भुगतान किया जा रहा है अवैधानिक तरीके से बिजली धारियों को वाणिज्य मानते हुए 35000 ₹70000 तक का के भुगतान हेतु उत्पीड़न करने के उद्देश्य से भेजी गई हैं जो कि सर्वथा गलत है कुछ घरों में बाहर गुमती ,खोखा, आदि लगाकर के पान पुड़िया की दुकान की गई है जिन कनेक्शन धारकों को ₹35000-70000 की नोटिसें तालीम की गई है उनके यहां ₹5000 तक का सामान भी नहीं होगा विगत कुछ समय पहले विभागीय कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन धारकों से 12_12 सौ रुपए कामर्शियल कराने हेतु लिए गए परंतु आज तक उनके यहां आज भी मीटर आदि नहीं लगाया गया
इसी मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने के लिए व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री बसंत सिंह बग्गा बिजली पावर हाउस पहुंचे उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जल्द से जल्द बिजली का बिल ठीक किया जाए और नए कमर्शियल मीटर लगाए जाएं श्री बग्गा ने इस मुद्दे पर उपजिधिकारी ऊँचाहार से मुलाकात की व बिजली विभाग के खिलाफ एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी ऊंचाहार को सौंपा उप जिलाधिकारी ऊंचाहार ने कहा इस पर कार्यवाही होगी शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही होगी
इस मौके पर धमेन्द्र मौर्य (व्यापार मण्डल अध्यक्ष ऊँचाहार) भाजपा नेता अभिलाष चन्द्र कौशल, मो०जुबैऱ खान , मनोज मौर्य , विनीत कौशल, डा० कुलदीप मौर्य, इंदल सेठ , हरीशंकर साहू सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे
Post A Comment: