(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट

 डीह:ब्लॉकअधिकारियों की शह पर,ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी में सरकारी धन का बंदरबॉट जोरों पर!

डीह रायबरेली -प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प लेकर सत्ता में आयी योगी सरकार अपने वादों पर खरी उतरता नही दिख रही है! बल्कि सरकारी योजनाओं में आये दिन अनियमितता व भ्रष्टाचार की खबरें अखबार व चैनल की सुर्खियॉ बन कर लोगों के सामने आ रहें है! जिससे लोगों का सरकार के प्रति मोहभंग सा होता जा रहा है! जहॉ गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है!जहॉ गरीबों के हित में चलायी जा जनहित की योजनाओं का गरीब को लाभ ना देकर अपात्रों को देकर सरकारी धन का बंदरबॉट किया जा रहा है! और गरीब पात्र ब्लॉक से लेकर जिले तक शिकायत करते हैं परंतु उच्चाधिकारियों की मिली भगत से गरीबों की सुनने वाला कोई नही है!ऐसा ही मामला है डीह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी का जहॉ पर आवास व शौचालय वितरण में अनियमितता कर पात्रों की जगह अपात्रों को योजना का लाभ दिया गया है! और पात्र गरीब लोगों को योजना से वंचित किया जा रहा है! इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी तक की गयी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई!जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति जबरदस्त रोष है! ग्रामीण रामप्रसाद,प्रमोद कुमार आदि का कहना है कि गॉव में सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है!और अधिकारी हम लोगों की सुनते नही!!
Share To:

Post A Comment: