(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट


गौरा-रायबरेली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत गौरा ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों को,बच्चो को,अभिवावक की ,अपने आसपास के वातावरण और घर के आसपास साफ सफाई वाह स्वस्थ रहने के लिए एवं स्वच्छता रखने के अलावा स्कूल को भी स्वच्छ एवं साफ रखने के उद्देश्य से गोष्टी का आयोजन किया गया।सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान विशेष संचारी रोग
नियंत्रण में 2 जुलाई 2018 से 31 जुलाई 2018 तक संचारी रोगों को नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जनपद को स्वच्छ एवं स्वस्थ तथा निरोगी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत जन जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए है। जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह एवं सीएमओ डॉ डीके सिंह, डीएमओ ऋतु श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। सभी शिक्षकों को संकल्प दिलाया गया कि हम इस गंभीर बीमारियों से बचने के लिए अपने आसपास
पानी इकठ्ठा ना होने दें किसी भी प्रकार की गंदगी ना रहे बच्चों को फुल आस्तीन का कपड़ा पहनाया जाए तथा मच्छरदानी का प्रयोग किया जाये। इससे गंभीर बीमारी से निपटने की जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर ब्लॉक के सभी कर्मचारी, अधिकारी, सभी शिक्षक सभी एबे आर सी व बच्चों के अभिभावकों ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।
Share To:

Post A Comment: