ब्रह्मा कुमारीज में  पत्रकारों का रक्षाबंधन 


राजन मिश्रा, 9 अगस्त 2025

पटना - प्रजापिता ब्रह्माकु‌मारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पंचवटी कॉलनी बड़ी पटन देवी पटना सिटी की ओर से अलौकिक रक्षाबंधन मनाया गया। ब्रह्माकुमारी पटना  सिटी के प्रमुख बी के रानी दीदी ने पत्रकारो को ईश्वरीय राखी बांधी। वस्त्र ,भोग और ईश्वरीय सौगात भी दी ।

      इस मौके पर पत्रकारो के साथ रानी दीदी ने के केक काटा और उन्हें राखी के महत्व को समझाते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पारम्पारिक त्योहार  नही है बल्कि  यह आत्मा परमात्मा के अटूट संबंध  की स्मृति दिलाने वाला पर्व है ।यह पवित्र सुरक्षा और सच्चे संकल्पों का प्रतिक है। रक्षा यानी सुरक्षा बंधन यानी पवित्र बंधन थे ये रक्षा बन्धन हमे याद दिलाता है कि हम मन ,वचन, और कर्म से पवित्र शुद्ध बने ।इसी आद‌गार में राखी बांधते समय बहन तीन गांठे लगाती है कि भाई सदा दृष्टि वृति और कृति से पवित्र रहने का वचन दे । 

    इस अवसर पर बी के चंचल भाई ने  पत्रकार बंधुओं का  स्वगात किया और कहा पत्रकार का जीवन निस्वार्थ सेवाधारी की तरह है।

     पत्रकारों की तरफ से  समारोह को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध पत्रकार एस एन श्याम ने कहा कि लौकिक जीवन में शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक शांति के लिए मनुष्य को ओम शांति सेंटर से जुड़ना चाहिए। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मेडिटेशन दुनिया का अनुभव कराता है।

      इस मौके पर बबीता बहन, निर्मला बहन, रिचा बहन, ज्योति बहन,  सुमित भाई और राकेश भाई  उपस्थित थे

Share To:

Post A Comment: