पटना कंकडबाग रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे पर 12 प्रमुख डॉक्टरों का सम्मान किया


रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 

पटना- पटना कंकड़बाग रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर 12 प्रमुख डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के नए अध्यक्ष रोटेरियन राज किशोर सिंह, सचिव रोटेरियन गोविंद कुमार, और कोषाध्यक्ष रोटेरियन किरण कुमारी ने पदभार संभाला।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और सदस्यों ने डॉक्टरों के अमूल्य योगदान को सराहा और उनके अथक परिश्रम और सेवा के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने डॉक्टरों के समर्पण और निस्वार्थ सेवा की सराहना की।

नव नियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन राज किशोर सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "हमारे समाज में डॉक्टरों का योगदान अतुलनीय है। उनके प्रयासों के बिना स्वास्थ्य सेवा का कोई भी क्षेत्र अधूरा है। हमें गर्व है कि हम आज इन्हें सम्मानित कर रहे हैं।"

PDG Rtn. Dr Rakesh Prasad ने कहा, "रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज सेवा है, और डॉक्टरों का सम्मान करना हमारे सेवा के उद्देश्यों का हिस्सा है।"

रोटेरियन Dr. Shanker Nath ने भी डॉक्टरों को बधाई दी और कहा, "हम समाज में आपके योगदान के लिए आभारी हैं और आपके साथ मिलकर आगे भी कार्य करने के लिए तत्पर हैं।"

इस अवसर पर सम्मानित डॉक्टरों ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया और समाज सेवा में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम का समापन Rtn Ajit Kumar Sinha के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


-

Share To:

Post A Comment: