बच्चों ने कहा -मतदान महादान, हमारे अभिभावक जरूर करें मतदान


रिपोर्ट - अनमोल कुमार / जितेंद्र मिश्रा 

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत  बढ़ाने के उद्देश्य से लिट्रा वैली स्कूल के बच्चों ने अभियान चलाया और अपने-अपने माता-पिता से कहा कि देश के भविष्य और उनके भविष्य के लिए वे अवश्य मतदान करें। जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक डॉ. ममता मेहरोत्रा, पटना जिला मतदाता जागरूकता अभियान की आइकॉन नीतू कुमारी नवगीत, सामयिक परिवेश की सचिव विभा सिंह, वरिष्ठ सदस्य दिव्या यादव तथा लिट्रा वैली स्कूल के प्रिंसिपल श्रीनिवास कुमार ने भी हिस्सा लिया। जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखिका ममता मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव का महत्व सबसे अधिक है। बच्चों के माध्यम से हम सभी अभिभावकों और मतदान करने की अर्हता का चुके लोगों से अपील करना चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में अवश्य ही मतदान करें। जागरूकता अभियान की आइकॉन है नीतू नवगीत ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। चुनावी प्रक्रिया की मजबूती से देश मजबूत बनता है। इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करें। मतदान महादान होता है। लोकतंत्र में मिले सबसे अच्छे अधिकारों में से एक अधिकार मतदान करने का अधिकार भी है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। सभी बच्चों ने कार्यक्रम में एक स्वर में कहा कि वह अपने-अपने परिवार के सदस्यों को वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे।

Share To:

Post A Comment: